लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने राजस्थान को लेकर दिया ये आश्ववासन
जयपुर। राज्य सरकार की मंशा राजस्थान को राजमार्गों और सडक़ों के नेटवर्क के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में लाने की है, ताकि बेहतर सडक़ कनेक्टिविटी से प्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक विकास को रफ्तार मिल सके। सीएम भजनलाल शर्मा ने ये बात सोमवार को केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बैठक कर प्रदेश में राजमार्ग एवं सडक़ तंत्र को बेहतर और मजबूत बनाने के बारे में चर्चा के दौरान कही है।
इस पर केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार प्रदेश में मजबूत सडक़ तंत्र के विकास के लिए हर प्रकार से मदद करेगी। इस दौरान गडकरी द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप रेलवे फाटकों पर आरओबी अथवा आरयूबी का निर्माण कर प्रदेश को रेलवे फाटक मुक्त बनाने का रोडमैप तैयार करने की दिशा में बैठक में विचार-विमर्श हुआ।
केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जयपुर रिंग रोड के द्वितीय चरण के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की मंजूरी के घोषणा के बाद रिंग रोड के कार्य को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने के बारे में भी बैठक में निर्देश प्रदान किए गए। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और विस्तार, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, केन्द्रीय सडक़ एवं आधारभूत ढांचा कोष (सीआरआईएफ) के अंतर्गत सडक़ों के नए प्रस्ताव भिजवाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से रोपवे निर्माण की संभावनाओं के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई।
PC: dipr.rajasthan
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।