काबुल छोड़ने से पहले अमेरिका ने 170 वाहन व विमान तोड़े, कहा- 'कभी इस्तेमाल नहीं हो सकेंगे'
अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर काबिज होने के बाद अब अमेरिकी सैनिकों द्वारा अफगानिस्तान को छोड़ दिया गया है जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अफगानिस्तान में सुरक्षा के लिए जिन विमानों एवं उपकरणों का उपयोग अमेरिकी सेना करती थी उनका प्रयोग अब तालिबान करेगा। लेकिन, इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा काबुल छोड़ने से पहले ही सभी वाहन एवं विमानों को तहस-नहस कर दिया गया है।
यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ एफ. मैकेंज़ी ने बताया है कि काबुल (अफगानिस्तान) छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना ने स्थाई रूप से 27 हम्वीज़ व 70 माइन-रेज़िस्टेंस ऐंबुश प्रोटेक्टेड वाहनों को तोड़ दिया। वहीं, काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद 73 विमानों को डिमिलिट्राइज़्ड कर दिया गया जिसका मतलब है कि अब वे विमान कभी उड़ान नहीं भर सकेंगे
यानी अफगानिस्तान में तालिबान अब अमेरिकी विमानों एवं वाहनों को इस्तेमाल में नहीं ले सकेगा इसका ध्यान रखते हुए ही अमेरिकी सैनिकों द्वारा यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि तालिबान बंदूक की नोक पर पूरे अफगानिस्तान को हथियाने में कामयाब रहा है। जिसके बाद अब अफगानिस्तान एक बार फिर पूरे 20 साल पीछे चला गया है।
30 अगस्त के दिन आखरी बार अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में रुके उसके बाद सभी अमेरिकी सैनिकों को काबुल एयरपोर्ट से एअरलिफ्ट कर वापस अपने देश लौटा दिया गया है अब अफगानिस्तान में पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो चुका है।