तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी होने वाली है और अब दोषियों के चेहरे पर डर साफ नजर आने लगा है। उनकी हालत और स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए डॉक्टर भी हैं।

वहीं उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहे है और पुलिसकर्मी भी हमेशा तैनात रहते हैं। तिहाड़ जेल में बंद चार दोषियों- मुकेश कुमार सिंह (32), विनय कुमार शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन ने खाना पीना बंद कर दिया है क्योकिं उन्हें अपनी मौत का डर सता रहा था।

जेल में कैदियों के समान जो इन्हे साधारण भोजन मिल रहा है उसे भी ये नहीं खा रहे हैं। इतना ही नहीं कैदी रात को देर तक जागते रहते हैं और इनकी नींद उड़ गई है। । इन्हे लग रहा है कि इनका अंत समय अब नजदीक है।

अब चारों दोषियों को लाल कपडे पहना दिए गए हैं। लाल कपड़े पहनाए जाने का मतलब है डेंजर जोन, यानी अब यहाँ अब किसी भी कैदी को आने की इजाजत नहीं है।

Related News