निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में 20 मार्च सुबह 5.30 बजे फांसी हो गई है। फांसी के बाद सोशल मीडिया पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। निर्भया केस में इन्साफ हो गया है। लेकिन आपको बता दे निर्भया के 4 गुनहगाराें में से एक विनय तिहाड़ जेल में पेंटिंग और शायरी लिखकर समय काट रहा है।

आपको बता दे पुरे सात साल में विनय ने तिहाड़ जेल में पेंटिंग और शायरी के सहारे अपना जीवन गुजरा है , उसने एक पेंटिंग बनाई थी जिसे निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात हुई दरिंदगी पर बनाई है। इसमें एक असहाय लड़की को दरिंदे के चंगुल में फंसा दिखाया गया है।


वैसे आपको बता दे अब तो बिनय को फाशी हो गयी है लेकिन विनय ने मरने से पहले अपने चार दोस्तों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उसने दोस्तों को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है। दोस्ताें- राजू, कमल, रोहित सिंह और दिनेश के नाम लिखी चिट्ठी में उसने कहा है- मैं आप सभी दोस्तों को याद करता हूं और आपको प्यार करता हूं। मेरे सभी दोस्तों को मेरा एक पैगाम है। कभी भी किसी को वह मत कहना, जिसे तुम खुद बर्दाश्त न कर सको।

Related News