इंडियन नेवी के युद्धपोतों को दुश्मन के लड़ाकू विमानों से बेफिक्र रखेगी बराक मिसाइल
बता दें कि भारत के मित्र देश इजराइल की ताकतवर मिसाइल बराक की भारतीय नौसेना में तैनाती से ना केवल समुद्री ताकत में इजाफा होगा, बल्कि हवाई क्षेत्रों में मौजूद खामियों की भी भरपाई हो जाएगी। सरकार नौसेना के लिए 131 बराक मिसाइलें खरीदने हेतु 460 करोड़ रूपए खर्च करने की अनुमति बहुत पहले ही दे चुकी है।
बता दें कि धरती से हवा में मार करने वाली मिसाइल बराक को भारतीय युद्धपोतों पर एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के तौर पर तैनात किया जाएगा। मिसाइल बराक ऐंटी शिप मिसाइलों को रोकने का काम करेगी। तो देर किस बात की, आइए जानें बराक-8 मिसाइल की खासियत।
- बराक मिसाइल 100 किमी की रेंज तक दुश्मन की मौजूदगी भांपकर उसे 70 किमी के दायरे में तबाह करने में सक्षम है।
- मिसाइल बराक-8 एक एयर डिफेंस सिस्टम है, जो इंडियन नेवी के युद्धपोतों को दुश्मन के लड़ाकू विमानों, मानव रहित विमानों और हेलीकॉप्टर्स से बचाने का काम करेगी।
- हांलाकि बराक-8 मिसाइल सिंगल इंटरसेप्टर मिसाइल है।
- बराक- 8 मिसाइल अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने में माहिर है। क्योंकि इस पर लंबी दूरी के एक्टिव राडार लगे होते हैं।