Bangladesh Violence: हिंदुओं पर हमले के खिलाफ बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को भेजी गई पत्र याचिका, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग
बांग्लादेश में लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है और यह घटनाएं अब इतनी बढ़ गई है कि यह सिर्फ एक देश का नहीं बल्कि अपितु एक विश्व का मुद्दा बन गया है और हाल ही में अमेरिका ने इसे लेकर अपनी चिंता भी प्रकट की है। पिछले कुछ समय से लगातार जानकारियां सामने आ रही थी कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हम लोग हो रहे हैं और अभी से लेकर दिल्ली के एक वकील ने बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को पत्र याचिका भी भेजी है।
आपको बता दें कि लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर वकील द्वारा बांग्लादेश के चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा गया है जिसमें हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ उन्होंने बात की है उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर भेदभाव की भी मनाही है लेकिन वहां की सरकारें इसे लागू करने में नाकाम साबित हो रही है।
वकील ने बांग्लादेश के संविधान के अनुच्छेद पर क्या रहा जिसके अनुसार हर नागरिक की स्वतंत्रता सम्मान और मानव अधिकार की रक्षा की बात की गई है एवं अनुच्छेद 23 जिसमें सांस्कृतिक परंपराओं और धर्म की धर्म की रक्षा एवं अनुच्छेद 28 जिसमें धर्म जाति लिंग आधार के भेदभाव की मलाई का हवाला देते हुए सरकार से संविधान को लागू करने एवं सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले इस बात की दुहाई दी है और इसी सबको बात को लेकर उन्होंने चीफ जस्टिस को संज्ञान लेने की अपील की है।
इसके अलावा याचिका की मांग की गई है कि बांग्लादेश का सुप्रीम कोर्ट वहां की सरकार को इन घटनाओं की न्यायिक जांच के भी निर्देश नेता कि हिंदुओं एवं सभी धर्मों के लोगों को समान रुप के अधिकार मिल सके और वह समानता के साथ भेज सकें।