बांग्लादेश ने लगा रखी है प्रस्तावित पाइपलाइन से 2023 तक तेल मिलने की उम्मीद
भारत से तेल आयात को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी उम्मीद जाहिर की है। प्रस्तावित पाइपलाइन परियोजना अगले साल (2023) तक पूरी होने की संभावना है। इसी पाइपलाइन के जरिए भारत से तेल बांग्लादेश पहुंचेगा। ढाका में अपने आवास पर बांग्लादेशी पीएम ने रविवार को असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दायमारी के साथ बैठक के दौरान यह उम्मीद जाहिर की।
नॉर्थईस्ट से 32 विधायकों की एक टीम बांग्लादेश के दौरे पर है जिसमें से चार सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अध्यक्ष ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से रविवार को मुलाकात की। 130 किमी की भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन (IBFPL) परियोजना का मकसद पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी मार्केटिंग टर्मिनल से तेल उत्पादों को आयात करना है।
हसीना ने इस मुलाकात के दौरान उन मार्गों का भी जिक्र किया जो 1965 युद्ध के दौरान बंद कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अब इन मार्गों को विभिन्न चरणों में खोल दिया गया है। प्रधानमंत्री ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि साल 1971 में बांग्लादेश के शरणार्थियों व स्वतंत्रता सेनानियों को भारत के इन्हीं इलाकों में रहने को जगह मिली थी।
क्षेत्रीय सहयोग पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल, भूटान और भारत के पूर्वोत्तर राज्य चित्तागोंग हवाई व समुद्री बंदरगाहों के साथ सैयदपुर एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।