इंटरनेेट डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सभी पार्टियां हर कोशिश करने में लगी है आए दिन कोई ना कोई राजनितिक पार्टी कई तरह के हथकंड अपनाकर इस बार के चुनाव में विजय हासिल करने की ख्वाहिश रख रही है जिसके लिए वह पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार होने वाली है पर इन दिनों तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इन तस्वीरों में उनके हाथ पर काला धागा बंधा है जो हिन्दू धर्म में नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है हिंदू मान्यता के अनुसार बात की जाए तो काला धागा पहनने से व्यक्ति हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बच जाता है जिसके लिए कई लोग इसे पहनना बेहद पसंद करते है शायद यहीं वजह रही है की देश के प्रधानमंत्री भी हाथ में काला धागा पहने नजर आते है


वैसे भी हिन्दू धर्म में रंगों का हमारे जीवन पर खासा प्रभाव पड़ता है रंगों को लेकर कई तरह की मान्यता भी है, ऐसे में अगर रंग शुभ हो तो उससे भाग्य उदय होता है, लेकिन अगर वही रंग अगर किसी व्यक्ति के लिए अशुभ है तो वह उसके लिए दुर्भाग्य का कारण बनने मेें देर नहीं लगती है यहीं नहीं हमारे स्वास्थ्य, चिंतन, आचार.विचार पर भी ये रंग बेहद प्रभाव डालते है


वैसे देखा जाए तो काला रंग हिन्दू धर्म में अशुभ माना जाता है, इस वजह से किसी भी पुजनीय काम विवाह के समय काले रंग से दूर रहा जाता है लेकिन हिंदू मान्यताओं के अनुसार काला धागा कई नकारात्मक प्रभावों से बचाव करता है, ऐसी मान्यता है कि काले रंग का प्रयोग करने से राहू अधिक प्रभावशाली होते है इसकी वजह से जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं, पर काले रंग का धागा आपके जीवन से संकटों को दूर करने के साथ आपकी आर्थकि हालत भी अच्छी करने में मदद करता है ऐसे में अगर आप काला धागा घर के दरवाजे पर बांधते हैं या काला टिका लगाते हैं तो इससे आप बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचे रह सकते है हिंदू मान्यता की बात की जाए तो काला धागा शनि और राहु से संबंधित माना गया है इसका प्रयोग बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए किया जाता है

Related News