दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस 'भारत बचाओ रैली' के सहारे केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत बचाओ' रैली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का जिक्र करते हुए एक बार फिर कहा है कि वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, उन्होंने कहा, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है।

मैं सच्चाई के लिए माफी नहीं मांगूंगा, माफी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है." राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया।

राहुल गांधी ने कहा, आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, मैंने संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके नेता जवाब देते हैं कि हमें नहीं मालूम।

Related News