सोनिया गांधी ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया था, इस इंटरव्यू में सोनिया ने अपनी और इंदिरा गांधी की जिंदगी के उन पहलुओं को उजागर किया, जो अभी तक गांधी परिवार की दीवारों के पीछे ही रहते थे, 1965 में जब इंदिरा को सोनियां और राजीव के बारे में पता चला, तो उन्होंने सोनियां बुलाया, तब सोनियां नर्वस और बहुत घबराई हुई थी, लेकिन वो बिल्कुल नॉर्मल थीं, मुझे इंग्लिश नहीं आती थी अच्छे से, इसलिए वो मुझसे फ्रेंच में बात करने लगीं।

उन्होंने मुझसे कहा था,‘घबराओ मत. मैं भी जवान थी और मुझे भी प्यार हुआ था. मैं समझती हूं.’मैं बिल्कुल अलग कल्चर से आई थी, भारत आने से पहले राजीव जी मेरे पापा से मिले थे,वो राजीव जी से बहुत इंप्रेस थे, लेकिन अपनी बेटी को लेकर फिक्रमंद भी थे,

भारत आने पर मेरी सास ने कहा कि जब हम लोगों ने साथ रहने का फैसला कर लिया है, तो हमें शादी कर लेनी चाहिए, तब तक मैं बच्चन परिवार के साथ रही थी और शादी के बाद मैं राजीव जी के घर आ गई।

Related News