CM बनने का ऐलान होते ही उद्धव ठाकरे ने बदला रंग, सोनिया गांधी के लिए दिया हैरान कर देने वाला बयान
काफी समय से महाराष्ट्र में CM बनने को लेकर जो बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है, अब इसका फैसला हो गया है, जहां एक तरफ देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन हुआ। वहीं दूसरी तरफ सर्वोच्च न्यायालय में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी सरकार के खिलाफ याचिका दायर कर दी। जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 27 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही।
हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले ही एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद अब महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम का ऐलान किया है।
सीएम बनने का ऐलान होते ही उद्धव ठाकरे ने दमदार बयान देते हुए कहा कि हम कांग्रेस या सोनिया गांधी के सामने झुके नहीं हैं बल्कि हमने उनके साथ गले लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब उन्हें जरूरत नहीं थी तब उन्होंने शिवसेना को अकेले छोड़ दिया था।