पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अनुच्छेद 370 पर सुनवाई करने का फैसला कर लिया है। लेकिन इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म चल रहा है। इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार के फैसले का जमकर विरोध कर रहे है।

लगातार पाकिस्तान द्वारा परमाणु युद्ध का धमकी देने से भारतीय मुसलमान पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि,"परमाणु हथियार का डर हमें मत दिखाओ, पाकिस्तान होश में आओ।" भारतीय मुसलमानों ने यूएन से पाकिस्तान के परमाणु हथियार जब्त करने की भी मांग की।

एक तरफ भारतीय मुसलमानों ने पाकिस्तान का जमकर विरोध किया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा,"इस्लाम शांति का धर्म है, उसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। आतंकवाद का किसी भी धर्म से कोई लेना-देना नहीं होता, फिर मुसलमानों को शक की निगाह से क्यों देखा जाता है?"

Related News