जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है। जिसका नुकसान उसे खुद उठाना पड़ रहा है। पाकिस्‍तान की ओर से भारत को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पहले तो पाकिस्तान ने भारत से व्यापारी संबंध ख़त्म कर लिए फिर उसके बाद पाकिस्‍तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्‍सप्रेस ट्रेन को रद्द करने का ऐलान किया। इस एक फैसले की वजह से पाकिस्‍तान को 7400 करोड़ रुपये का झटका लगा है।

पाकिस्‍तान के शेयर बाजार में करीब 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान पाकिस्‍तानी शेयर बाजार के बेंचमार्क कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंजमें 700 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आई। यह लगातार दूसरा दिन था जब पाकिस्‍तान के शेयर बाजार 700 अंकों से ज्‍यादा लुढ़क गए। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक कश्‍मीर मुद्दे पर भारत से तनाव का असर पाकिस्‍तान के शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है।


बता दें कि भारत ने आर्टिकल 370 को जम्‍मू- कश्‍मीर से हटा दिया है। इसके बाद से पाकिस्‍तान की बौखलाहट बढ़ गई है। वही इस बौखलाहट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को धमकी भी दे दी।

Related News