विदेशी ऐप्स को बैन करने का सिलसिला अभी थमा नहीं है और एकबार फिर भारत सरकार की ओर से 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है। इन ऐप्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है और इनमें सबसे बड़ा नाम PUBG Mobile का है। इस गेम के लाइट वर्जन को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। केवल PUBG ही नहीं, Ludo All Star और Ludo World- Ludo SuperStar जैसे ऐप्स भी लिस्ट में शामिल हैं।


सरकार ने ऐप्स पर बैन लगाने वाले आदेश में बताया है कि इन ऐप्स की ओर से कलेक्ट और शेयर किया जा रहा डेटा, यूजर्स के साथ-साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था। बैन किए गए 118 ऐप्स में कई पॉप्युलर नाम शामिल हैं। लॉकडाउन के दौरान पॉप्युलर हुए लूडो और कैरम जैसे गेम्स पर भी बैन लगाया गया है।


बैन किए गए ऐप्स में चाइनीज कंपनी APUS के आधा दर्जन से ज्यादा ऐप्स शामिल हैं। इसके अलावा चाइनीज इंटरनेट कंपनी Baidu के ऐप्स पर भी बैन लगा दिया गया है। PUBG मोबाइल से जुड़ी कंपनी Tencent का चाइना और भारत में बड़ा यूजरबेस है और PUBG Mobile के अलावा इस कंपनी के Tencent Weiyun जैसे ऐप्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है। WeChat के पिछले बैन्स में बचे ऐप्स भी अब बैन कर दिए गए हैं। SuperClean क्लीनर और फोन बूस्टर से लेकर, Applock और AppVault जैसे यूटिलिटी ऐप्स पर भी अब बैन लगा दिया गया है।


Related News