इमरान सरकार का एक और बड़ा फैसला, मीडिया पर लगी सेंसरशिप को किया खत्म
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने शुक्रवार (17 अगस्त) को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इमरान ने प्रधानमंत्री बनते ही कहा कि वह बानीगाला में अपने आवास में रहना चाहते थे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि उनकी जान को खतरा है इसलिए वह यहां रह रहे हैं।
दूसरा उन्होंने बुलेटप्रूफ कारों को नीलाम करने का फैसला किया है। खान ने कहा उनकी सरकार बाकी बुलेट प्रूफ कारों को नीलाम करेगी और कारोबारियों को उन्हें खरीदने का न्योता दिया।
वहीं हाल ही में एक फैसला और सुनाया है। उन्होंने पाकिस्तान टीवी और रेडियो पाकिस्तान पर लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है। पाकिस्तान के नए सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने सरकारी मीडिया को पूर्ण संपादकीय स्वतंत्रता दी है।
फवाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘इमरान खान के वादे के मुताबिक पीटीवी पर लगी राजनीतिक सेंसरशिप खत्म कर दी गई है। पीटीवी और रेडियो पाकिस्तान को पूर्ण संपादकीय स्वतंत्रता देने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।'