केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना Ayushman Bharat के तहत लाखों लोगों को रोजगार दिया जाएगा। मिली हुई जानकारी के अनुसार, अगले 5 साल में 2 लाख पदों पर भर्तियां की जा सकती है। मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का आरंभ 25 सितंबर, 2018 को ही हो गया था। इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का बीमा कवर दिया जाएगा, चाहे वो परिवार कितना भी बड़ा हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।अगर आप जानना चाहते हैं कि इस योजना का फायदा आपको मिलेगा या नहीं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए चरणों का पालन करना होगा-

सबसे पहले आपको वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही आपको होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। उसके ठीक नीचे आपको कैप्चा दिखाई देगा, जिसमें दिए गए नंबरों को आपको खाली बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद 'जेनरेट ओटीपी' ऑप्शन पर क्लिक करिए।क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, जिससे वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर लें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपने राज्य के नाम का चयन करना होगा।इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर या कोई दूसरी उपलब्ध जानकारी डालकर अपने नाम को सर्च कर सकते हैं। वेबसाइट पर एक बार आपका नाम रजिस्टर हो जाए, उसके बाद आप अपने राशन कार्ड या मोबाइल नंबर की मदद से ये पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिल रहा है।


कैसे होगा सेलेक्शन :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार आयुष्मान मित्र की सीधी भर्ती नहीं करेगी। इसके लिए सरकार उन कंपनियों से मदद लेगी, जो मैन पॉवर सप्लाई का कार्य करते हैं। इसके बाद इन कंपनियों का चयन बिडिंग के आधार पर किया जाएगा। अलग-अलग इलाकों में बिडिंग के जरिए कंपनियों को यह काम दिया जाएगा। बिडिंग में सफल होने वाली कंपनी ही स्वास्थ्य मित्र की भर्ती करेगी। आने वाले हफ्ते में कंपनियों को टेंडर जारी कर दिया जाएगा। सितंबर के पहले हफ्ते में कंपनियों का चुनाव हो जाएगा। वहीं दूसरे हफ्ते से आयुष्मान मित्र की भर्ती शुरू होगी। अगर कोई आयुष्मान मित्र बनना चाहता है तो उसे पहले इन कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा।

इतनी होगी सैलरी :

ख़बरों की मानें तो योजना के तहत निजी और सरकारी अस्पतालों दोनों में करीब एक लाख आयुष्मान मित्रों को तैनात किया जाएगा।'' Ayushman Bharat के लिए चयनित किए गए ''आयुष्मान मित्रों'' को 15 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों में की जाएगी।

सरकार से मिलेगी स्किल डेवलप्मेंट की ट्रेनिंग :

चयनित हुए उम्मीदवारों को सरकार की ओर से स्किल डेवलप्मेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके बाद इन लोगों को यह योजना लागू कराने का काम दिया जाएगा। कौशल विकास के एक अधिकारी के मुताबिक, 20 हजार स्वास्थ्य मित्रों की भर्ती इसी साल तक हो जाएगी। मालूम हो कि आयुष्मान भारत योजना का मकसद हर गरीब परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध कराना है। इस योजना से 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवार लाभान्वित होंगे।

Related News