अमेठी में सांसद स्मृति ईरानी के करीबी नेता की हुई हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा नेता की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है बीेजेपी नेता सांसद स्मृति ईरानी के करीबी था। हत्या के बाद मौके पर पुलिसबल तैनात है। अब पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जामो थाना इलाके के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या का मामला सामने आया है।
गौरतलब है कि जिस समय भजपा नेता पर हत्यारों ने हमला किया, उस वक्त वे अपने घर के बाहर सो रहे थे। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अब पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी था। इस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का मौहाल हो गया। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
भाजपा नेता किया दावा, कहा-90 दिनों में गिर सकती है पश्चिम बंगाल की सरकार