सुशांत के शरीर पर लगे चोट की स्टडी करेगी AIIMS की फॉरेंसिक टीम, और ढूंढेंगी हर सवाल का जवाब
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्ट मॉर्टम को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, सबसे पहले मसलन, यह है कि पोस्ट मॉर्टम जल्दबाजी में रात में क्यों किया गया? सुशांत के शरीर पर चोट के निशानों का जिक्र क्यों नहीं किया गया ? अब सीबीआई टीम की जांच में मदद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की एक फॉरेंसिक टीम भी करेगी।
एम्स में फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि सीबीआई उन्हें मामले से जुड़ी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी, उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के शरीर पर लगे निशानों में अंतर करने के लिए शव परीक्षा के समय संरक्षित अन्य ट्रेस सबूतों की भी जांच की जाएगी, डॉ. गुप्ता ने कहा कि इसके जरिए पता चल सकेगा कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी।
डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा, 'सीबीआई सुशांत सिंह केस से जुड़ी सभी रिपोर्ट इकट्ठा कर रही है और वह हमें ये रिपोर्ट जल्द ही भेज देंगे, हम परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर उनके शरीर पर मिली चोटों के पैटर्न का अध्ययन करेंगे।