धारा 370 के बाद अब मोदी सरकार हटाने जा रही है 341, जानिये क्या है 341धारा
केंद्र की मोदी सरकार ने अभी हाल में जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त किया है। वहीं मुस्लिमों के हक की लड़ाई का दावा करने वाली उलेमा कौंसिल ने जहां धारा 370 हटाने की सराहना की वहीं सरकार के सामने आर्टिकल 341 को समाप्त करने की मांग भी रख दी है। ताकि दलित मुस्लिमों को उनका हक मिल सके। इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है।
नूरूल होदा ने कहा कि नेहरू गांधी की सरकार ने साजिश के तहत वर्ष 1950 में आर्टिकल 341 से धार्मिक प्रतिबंद लगाने का काम किया। जिसके कारण अल्पसंख्यक दलित अपने अधिकारों से वंचित है। आज उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है। जिस प्रकार से मोदी सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया है उसी प्रकार से आर्टिकल 314 से धार्मिक प्रतिबंद हटा ले। जिससे हर समुदाय लोगों को अनुसूचित जाति का लाभ मिल सके।
आपको बता दे NRC,CAA,NPR की लगी आग देश मे अभी बुझी नही क्या अब मोदी सरकार एक और कानून ला रही है या नहीं , यह आने वाला ऐसा कानून है जिससे OBC, SC, ST का हक अधिकार समाप्त होने वाला है। मोदी सरकार धारा 370 के बाद अब धारा 341 हटाने जा रही है, जसके तहत obc, sc, st का जन्म प्रमाण-पत्र बनता है और उसके आधार पर आरक्षण मिलता है।