महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड से होगा BJP का पत्ता साफ, सामने आया सर्वे रिपोर्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। पहले चरण के चुनाव में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ABP-C वोटर ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है।
ओपिनियन पोलः किस पार्टी को कितनी सीटें?
बीजेपी 28 से 38 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है.
जेएमएम दूसरे नंबर पर दिख रही है. जेएमएम को 18 से 28 सीटें तक मिल सकती हैं
जेएमएम की सहयोगी कांग्रेस को 4 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इसके अलावा आसजू को 3 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
जेवीएम को 3 से 9 सीटें मिल सकती हैं.
इसके अलावा 3 से 9 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं
ओपिनियन पोलः किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के हिस्से में 33.3 फीसदी वोट शेयर आ सकता है। वहीं जेएमएम को 18.8 फीसदी, कांग्रेस को 12.4 फीसदी, आजसू को 4.6 फीसदी, जेवीएम को 7.7 फीसदी और अन्य को 23.2 फीसदी वोट मिल सकता है।
बता दें, झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी। जबकि 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद चुनाव नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।