इंटरनेट डेस्क: भारत के लिए हिन्द महासागर में स्थित मालदीव एक अहम रणनीतिक साझेदार है ऐसे में पीएम मोदी दूसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पड़ोसी देशों का दौरा करने वाले है इसी कड़ी में शनिवार को यानी के आज पीएम मोदी मालदीव पहुंचेगे जहां व संसद को भी संबोधित करने वाले है आपकों बतादें की पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर गए थे इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह ने अब्दुल्ला यामीन को चुनाव में शिकस्त दी थी उसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह भारत के दौरे पर आए थे


ऐसे में आपकों बतादें की दूसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का मालदीव पहला विदेश दौरा होगा खबरों की माने तो शनिवार को केरल के गुरुवायूर मंदिर में दर्शन के बाद हिन्द महासागर में स्थित छोटे से देश मालदीव के लिए रवाना होंगे जहांं व मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोनों देशों के आपसी संबंधोंं पर खास चर्चा करने वाले है खबरों की माने तो पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति सेना के ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मालदीव और श्रीलंका के उनके दौरे से दोनों देशों के साथ भारत के रिश्ते और मजबूत होंगे पीएम ने इस दौरे को लेकर कहा की मुझे विश्वास है कि मालदीव और श्रीलंका के मेरे दौरे से समुद्री क्षेत्र में स्थित हमारे पड़ोसियों के साथ हमारी निकटता और रिश्ते में और प्रगाढ़ता आएगी, यह हमारी पड़ोसी पहले नीति और क्षेत्र में सबकी सुरक्षा और विकास के हमारे नजरिए के अनुरूप होगी


आपकों जानकारी के लिए बतादें की पीएम मोदी मालदीव दौरे के बाद श्रीलंका दौरे पर भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका श्रीलंका का दौरा वहां ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीलंका की सरकार और जनता के साथ एकजुटता जाहिर करता है

Related News