देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

आम आदमी पार्टी पंजाब की कोर समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अद्यक्षता कमेटी के चेयरमैन और विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम ने की। बैठक के अंदर आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई गई।

इस बैठक में सांसद भगवंत मान, प्रो. साधु सिंह और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। सर्वसहमति से फैसला लेते हुए बैठक में कहा गया कि, उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के वालंटियरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आप की इस बैठक में निष्कर्ष निकला कि, दिसंबर के अंत तक उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जाएगा। कहा गया कि, पूरी चयन प्रक्रिया कोर समिति पंजाब की तरफ से ही पूरी की जाएगी। समिति द्वारा चुने गए नाम अंतिम मुहर के लिए पार्टी के राष्ट्रीय पीएसी के पास भेजी जाएगी।

दोस्तों पंजाब में आम आदमी पार्टी के भविष्य के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे ? हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर देवें और चैनल फॉलो करें।

Related News