इन दिनों लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इसलिए सियासी दलों के साथ-साथ ट्विटर पर बॉलीवुड हस्तियों के बीच राजनीतिक विचारों को लेकर जंग जारी है।

अभी हाल में ही अनुपम खेर ने एक ट्वीट के जरिए बिना नाम लिए कन्हैया कुमार को टारगेट किया। हांलाकि अनुपम खेर के इस ट्वीट का जवाब कन्हैया कुमार की तरफ से नहीं देखने को मिला, लेकिन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

इस बात को सभी जानते हैं कि इन दिनों अभिनेत्री स्वरा भास्कर लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार का भरपूर समर्थन कर रही हैं। इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के लिए प्रचार भी किया है। यही वजह रही कि जब अनुपम खेर ने कन्हैया कुमार पर निशाना साधा तो स्वरा भास्कर को यह नागवार गुजरा और वे अपने जवाब में भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह को भी खींच लाईं।

बता दें कि अनुपम खेर ने बेगूसराय के प्रत्याशी कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना लिखा- सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगूसराय से चुनाव लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?इसके तुरंत बाद ही कुछ यूजर्स ने अनुपम खेर की कड़ी आलोचना की। इस तरह अपना विरोध होते देख अनुपम ने अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, मैंने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सभी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले अपना नक़ाब उतार कर अपनी बिलों से बाहर निकल आए, बेचारे।

इसके बाद स्वरा भास्कर ने अनुपम खेर के इस ट्वीट को शेयर करते हुए एक तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। स्वरा भास्कर ने जवाब में लिखा- सर, मुझे लगता है कि आप भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहें हैं! सही कहा-जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की..वो भला भोपाल की या फिर संसद की क्या होगी, जय हिंद! अब देखना यह है कि अनुपम खेर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा का जवाब देते हैं या फिर वे चुप रहेंगे।

Related News