कैसे बन सकते हैं विंग कमांडर, क्या है योग्यता और सैलरी, जानिए यहाँ
हर साल कई युवा एयरफोर्स में जाने का सपना देखते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। एयरफोर्स में सबसे सम्मानित पद विंग कमांडर का होता है। इस पद पर रहकर व्यक्ति के सर कई जिम्मेदारियां होती है और कर्तव्यों का पालन करते हुए ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ काम करना होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होती है, और कैसे बन सकते हैं विंग कमांडर, आइए जानते हैं।
एयर फोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:भारतीय सेना में विंग कमांडर बनने के लिए कैंडिडेट के पास 12वीं कक्षा फिजिक्स व मैथ सब्जेक्ट्स के साथ पास होनी चाहिए। विंग कमांडर बनने के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा 16 साल से 19 वर्ष होनी चाहिए।एयरफोर्स में जाने के लिए आप 12वीं के बाद NDA ज्वाइन कर सकते हैं। CDSE के बाद भी एयरफोर्स ज्वाइन किया जा सकता है।
फिजिकल एबिलिटी
एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए कैंडिडेट की कई फिजिकल एबिलिटीज भी होना जरूरी है। वेट और हाइट के लिए भी अलग अलग योग्यता है। पुरुषों के लिए छाती का विस्तार न्यूनतम सीमा 5 सेमी होना चाहिए। कान, नाक और गला में किसी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
वेतन
शुरूआत में स्टाइपेंड के तौर पर 21,000 रूपए प्रति माह मिलते हैं। ज्वाइन करने के बाद 9,000 सहित प्रतिमाह 50,170 रूपए के वेतन से शुरूआत होती है।
ये कंटेंट UC के विचार नहीं दर्शाता है।