आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शनिवार यानि 13 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, त्रेतायुग में धरती से अत्याचारों को समाप्त करने तथा धर्म की फिर से स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने मृत्यु लोक में श्री राम के रूप में अवतार लिया था। भगवान श्री राम का जन्म भी चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मध्याह्न के समय कर्क लग्न में हुआ था। आइए जानें, रामनवमी के दिन जातक को क्या-क्या करना चाहिए।

1- चैत्र नवरात्रि में रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करें।

2- रामनवमी के दिन नया घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान में पूजा-अर्चना कर प्रवेश किया जा सकता है।

3- चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन यानी रामनवमी को अपनी शक्तिनुसार मां दुर्गा के नाम से 9 दीप प्रज्ज्वलित करें।

4- रामनवमी के दिन गरीब-असहाय लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान-पुण्य करें।

5- रामनवमी के दिन राम का जन्मोत्सव इसी तरह मनाएं जैसे घर में कोई नन्हा शिशु जन्मा हो।

6 - रामनवमी के दिन कुंआरी कन्याओं को भोजन कराएं।

7- रामनवमी के दिन कन्याओं को उपहारस्वरूप चीजें भेंट करें। विशेषकर पीले फूल, पीली चूड़ियां और पीले परिधान आदि।

8- रामनवमी किसी प्रकार के शुभ कार्य करने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण दिवस है।

9- श्रीराम नवमी के दिन रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड आदि के पाठ से ना सिर्फ अक्षय पुण्य मिलता है।

10- अगर विजय की कामना है तो रामनवमी के दिन श्रीराम के धनुष प्रत्यंचा वाला स्वरूप पूजन में रखें।

Related News