गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर निधन हो गया। सोमवार शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि मनोहर पर्रिकर पिछले एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रसित थे, और उनका इलाज चल रहा था। मनोहर पर्रिकर की छवि एक ईमानदार और सादगी पसंद नेता के रूप में थी। मनोहर पर्रिकर बतौर सीएम स्कूटर से ही मीटिंग के लिए फाइव स्टार होटल जाया करते थे।

मनोहर पर्रिकर के करीबी बताते हैं कि एक बार पर्रिकर को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एक पांच सितारा होटल में पहुंचना था, लेकिन उनकी गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद उन्होंने तत्काल एक टैक्सी बुलवाई और साधारण कपड़े तथा चप्पल पहने होटल पहुंच गए। पर्रिकर जैसे ही टैक्सी से उतरे तो होटल के दरबान ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। दरबान ने पर्रिकर से कहा कि तुम अंदर नहीं जा सकते।

जब मनोहर पर्रिकर ने कहा कि वे गोवा के मुख्यमंत्री हैं, तो यह सुनकर वह दरबान ठहाके मारकर हंसने लगा। उसने बोला कि तू मुख्यमंत्री है तो मैं देश का प्रेसिडेंट हूं। इतने में कार्यक्रम के आयोजक मौके पर पहुंचे और दरबान को समझाया। आप समझ सकते हैं कि मनोहर पर्रिकर इतनी सादगी से रहते थे कि कई बार क्षेत्र का दौरा हो या फिर किसी अन्य कार्यक्रम में शिरकत करनी हो, वे साधारण वेशभूषा में स्कूटर से ही पहुंच जाया करते थे।

Related News