http://www.rakshaknews.com/forces/army-news/special-report-india-successfully-test-fired-nirbhay-missile

आपको जानकारी के लिए बता दें कि डीआरडीओ ने सोमवार की सुबह ओडिशा के समुद्री तट से सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह लक्ष्य को खोज कर निशाना बनाती है। जाहिर है, इस मिसाइल से भारत की सैन्‍य ताकत को मजबूती मिलेगी। तो देर किस बात की, आइए जानें भारतीय मिसाइल निर्भय की खासियत के बारे में।

- डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करने में पूरी तरह सक्षम है। इसकी क्षमता अमेरिका के प्रसिद्ध टॉमहॉक मिसाइल के बराबर है।

- सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय सतह से केवल कुछ मीटर ऊपर से ही उड़ती हुई दुश्मन के ठिकाने पर जा कर प्रहार कर सकती है।

- सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय 300 किलोग्राम तक के वॉरहेड ले जा सकती है।

- स्वदेशी मिसाइल निर्भय 100 मीटर से 4 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर उड़ती हुई अपने लक्ष्य को निशाना बना सकती है। इसी वजह से दुश्मन के रडार इसे देख नहीं पाते हैं।

- सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय की स्पीड आवाज की गति से कम है, इसलिए इसे सब सोनिक क्रूज मिसाइल कहते हैं।

- स्वदेशी मिसाइल निर्भय अत्यधिक उन्नत इनर्शियल नेविगेशन प्रणाली से निर्देशित है।

Related News