इंटरनेट डेस्क। राज्य सरकार ने गौ संरक्षण और संवर्धन के लिये एक और कदम उठाया है। सरकार ने सभी प्रकार की शराब पर 20 प्रतिशत सरचार्ज लगाने की घोषणा की है।

हालांकि, सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में शराब पर लगाये गए 20 प्रतिशत सरचार्ज के पीछे की वजह नहीं बताई है, लेकिन वित्त एवं कर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गौ संरक्षण और संवर्धन के लिये सरचार्ज लगाये जाने की पुष्टि की है।

वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त एवं कर) मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी में बताया कि शराब पर सरचार्ज गौ सरंक्षण और संवर्धन के लिए लगाया गया है।

सरचार्ज के मुताबिक प्रदेश में पंजीकृत शराब डीलर्स द्वारा बेची जाने वाली सभी प्रकार की विदेशी शराब, भारत में निर्मित विदेशी शराब, देशी शराब और बीयर पर 23 जुलाई 2018 से वेट (वैल्यू एडड टेक्स) के तहत 20 प्रतिशत सरचार्ज लिया जायेगा।

गत साल अप्रैल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी प्रकार की गैर न्यायायिक स्टांप पत्र जैसे किरायेनामे,गिरवी और लीज एग्रीमेंट के स्टांप्स पर 10 प्रतिशत सरचार्ज लगाया था।

आपको बता दें राजस्थान में सूखा प्रभावित इलाकों में 1682 गौशालाओं में 5.86 लाख गायें हैं। प्रदेश में कुल 2562 गौशालाएं हैं जिनमें 8.58 लाख गायें हैं।

शर्मा ने आगे बताया गौ संरक्षण और संवर्धन फंड नियम 2016 के प्रस्ताव के तहत सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 में 132.68 करोड रूपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई थी।

उसकी प्रकार वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार ने 1603 गौशालाओं के लिये 123.07 करोड रुपए खर्च किये हैं।

Related News