राजस्थान में नहीं टाले जायेंगे 10 वी और 12 वी की एक्जाम ,इस दिन शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते खतरे की भी शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं को टाला नहीं जायेगा राजस्थान में बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला के अनुसार कोविड गाइडलाइंस ओं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल 6074 केंद्रों पर 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थी एग्जाम देंगे परीक्षा के सुरक्षा के लिहाज से 2874 होमगार्ड और करीब 830 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
साठ उत्तर पुस्तिका संग्रहण और वितरण केंद्रों के साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्र समेत लगभग 370 सीसीटीवी की निगरानी में रखे जाएंगे सभी केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाये जाएंगे और मास्क और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था होगी।