जवानी निकल गई जिस्म के सौदे में लेकिन बूढ़ापे में क्या होता है इन महिलाओ के साथ जानिए
सेक्स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है। जहां जवानी के दिनों में जुल्म सहने पड़ते हैं वहीं उम्र ढलने पर भी इनका जीवन दयनीय होता है। काम करते हुए सेर्क्स वर्कर्स को हमेशा ये डर सताता है कि कहीं कोई दिन ऐसा न आए जब उनके दरवाज़े पर एक भी ग्राहक न हो। लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि वृद्धावस्था में क्या होता है उनके साथ।
हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जीबी रोड़ पर सेक्स वर्कर के रूप में काम करने वाली एक बूढी महिला को काफी गंदे कपड़ों में बैठे हुए देखा। आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थिति जीबी रोड़ पर बड़े जोर-शोर से जिस्मफरोशी का धंधा चलता है।
उस बूढी महिला के पास खड़े एक शख्स ने जब उनसे पूछा कि वह यहां क्या कर रही हैं और कैसे आईं तो उस महिला ने एक चौंका देने वाला सच बताया। उस बूढ़ी महिला ने बताया कि वह जवानी के दिनों में एक वेश्या थी लेकिन उम्र ढलने के साथ उसके पास ग्राहक आने कम हो गए और उसे कोठे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।