पार्टी में यूनिक लुक के लिए ऐसा होना चाहिए आपका नेकलेस
ट्रेंड में रहने के लिए लड़कियां बॉलीवुड दीवाज का फैशन फॉलो करती हैं। लड़कियां उनकी आउटफिट हो या जूलरी इंस्पायर्ड होती है। वैसी ज्वैलरी की बात करें तो बॉलीवुड दीवाज की लेटेस्ट ज्वैलरी का आईडिया आप ले सकती है। वैसे आजकल चौकर नेकलेस का ट्रेंड खूब दिख रहा है। अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन जाने की सोच रहे है तो साड़ी और सूट के साथ आप चौकर नेकलेस वियर करें।
ट्रैडीशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी से लेकर लाइट वेट,चौकर नेकलेस कैरी करें। यह नेकलेस आपको बिना किसी एक्सेसरीज के ग्लैमर्स लुक तो देगा साथ ही भीड़ में फुल अट्रेक्शन भी दिलाएंगे।
अगर आप भी अपनी किसी कजिन या फ्रेंड की शादी में ट्रैडीशनल ड्रेस कैरी कर रही है, तो चौकर नेकलेस वियर कर अपने लुक को कंप्लीट व ट्रैंडी लुक दे सकती हैं। इस तरह के नेकलेस को आप वेडिंग फंक्शन के लिए भी कैरी करें।