ऐसे खूबसूरत ईयररिंग के साथ एथनीक ड्रैसेज में आपका लुक दिखेगा लाखों में एक
Third party image reference
कपड़ों के बाद अगर लड़कियों को किसी चीज की टेंशन रहती है तो अपनी ज्वैलरी को लेकर। जूलरी में अगर ईयररिंग्स की बात करें तो वैस्टर्न वियर के साथ ईयररिंग्स कैसे भी चल जाते है लेकिन एथनीक ड्रैसेज के साथ ईयररिंग्स सलेक्शन करना काफी मुश्किल है। लेकिन अब आपको मुश्किल नहीं होगी आज हम आपके लिए ईयररिंग्स के बहुत ही शानदार कलेक्शन लेकर आये है।
Third party image reference
अब बहुत जल्द फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी एथनीक ड्रैसेज ही पहनना पसंद करती है और रोज इसी टेंशन में रहती है कि आज कौन से ईयररिंग्स पहने जाए तो परेशान न हो। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रैस अदिति राव हैदरी के पास झूमकों से लेकर ईयररिंग्स की काफी खूबसूरत व लेटेस्ट कलैक्शन है जिन्हें आप एथनीक ड्रैसेज का साथ मैच करके पहन सकती है।
Third party image reference
आज जो ईयररिंग्स कलेक्शन हम आपके सामने लेकर आये है वो एथनीक से लेकर ट्रैडीशनल ड्रैसेज के साथ खूब सूट करेंगे। आप इसे किसी भी फेस्टिवल या खास मौके में आसानी से कैरी कर सकती है।
Third party image reference