इससे पहले इतने स्टाइलिश सैंडल आपने नहीं देखे होंगे
Third party image reference
जब भी फैशन की बात होती है तो लड़कियां ट्रेंड को फैशन ट्रेंड को फॉलो करती है , लेकिन आज हम फ़ैशन के दौर में फुटवियर की बात करेंगे तो आजकल हील्स ज्यादा ट्रेंड में है जिनमे से कुछ खास डिजाइन आज हम आपके लिए लेकर आये है। इस तरह की हील्स आप पार्टीज से लेकर ऑफिस व कॉलेज तक यूज़ कर सकती हैं। ये स्टाइलिश हील्स आपको बेहद ग्लैमरस लुक किसी भी पार्टी में देगी। आप स्पेशल पार्टी में डिफरेंट लुक के लिए पहन सकती है।
Third party image reference
ये स्ट्रैप हाई हील्स उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिन्हे हाई हील्स में गिरने का डर लगा रहता है क्यूंकि इसमें एंकल स्ट्रैप में एंकल के पास स्ट्रेप्स तो स्लिंग बैक में स्ट्रेप्स पीछे की तरफ होता है। जिससे इसमें चलना आसान होता है।
Third party image reference
यह हील्स दिखने में बेहद ही मॉडर्न और सुन्दर डिजाइन की है। इस उंची हील को आप किसी भी ड्रेस पर पहन सकती है, जो की आपको खुबसूरत व स्टाइलिश लुक देगी।
Third party image reference