Macallan1926: इस शराब की एक बोतल के लिए आपको चुकाने पड़ेंगे करोड़ो रुपए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज वर्तमान में लगभग सभी युवा शराब पीने के शौकीन है। हम आपको बता दें कि आम तौर पर शराब की एक बोतल के लिए 1000 रुपए से 5000 रुपए चुकाने पड़ते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी शराब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी एक बोतल के लिए आपको करोड़ों रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में ऑनलाइन एक शराब की बोतल बेची गई है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ 26 लाख रुपए लगाई गई। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी हाल ही Macallan 1926 की एक बोतल को स्कॉटलैंड में ऑनलाइन बेचा गया, जो साल 1926 में ही पैक की गई थी। हम आपको बता दें कि Moray Distillery के स्पेशल कास्क नंबर 263 से ऐसी 14 बोतल मैनुफ़ैक्चर की गई थी। इन्हीं में से एक को हाल ही ऑनलाइन नीलामी में करीब 10 करोड़ 26 लाख में भेजा गया है। इस शराब को व्हिस्की कास्क कहा जाता है, जिसे बनाने के लिए साल 1926 में ही बोतल के अंदर सारी सामग्री डाल दी गई थी और उसके बाद इसे पैक किया गया था।