आलिया भट्ट के इस छोटे से क्लच की कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप
फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट इन दिनों अपने लव रिलेशन को लेकर चर्चे में है। वैसे तो बॉलीवुड की ये क्यूट गर्ल हमेसा अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर खुशियां बटोरती नज़र आ जाती है। लेकिन आजकल आलिया अपनी बेशकीमती क्लच को लेकर चर्चा में है। आलिया की इस क्लच की कीमत जानकर आपके होस उड़ जायेंगे।
हाल ही में आलिया भट्ट मुंबई में अपनी दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आईं। इस मौके पर कलरफुल स्ट्रिप्ड जंपसूट में उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा था। इस लुक को करने के लिए टाइन पोनी बनाई हुई थी और साथ में पीले रंग का क्लच कैरी किया हुआ था।
आपको बता दे कि आउटफिट से ज्यादा उनके फैंस का ध्यान उनके क्लच पर गया। हैप्पी लिखे हुए यह क्लच काफी एक्सपेंसिव लग रहा था। खबरों के अनुसार इस क्लच को एडी पार्कर ने डिजाइन किया था जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।