बेटी को यौन शोषण से बचाने के लिए मां ने जो किया, जानकर दंग रह जायेंगे आप
आज भी दुनिया में बहुत से लोगो की ऐसी सोच बन चुकी है कि अगर आपके बेटी घर से बहार है तो, वो सुरक्षित नहीं है। इसलिए आज के समय में घर में माएं अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए बहुत कदम उठा रही है, लेकिन आज हम आपको ऐसी स्टोरी बता रहे है जो एक माँ ने ऐसे कदम उठाई है जिसपर यकीन करना मुश्किल होगा।
यूके की रहने वाली सिमोन नाम की एक लड़की ने बताया कि जब वो 13 साल की थी तो उसकी मां ने उसके ब्रेस्ट जला दिए थे, सिमोन की मां का मानना था कि वो बहुत आकर्षक है और इसका बड़ा कारण उसके ब्रेस्ट है। तो मां ने सिमोन के ब्रेस्ट को फ्लैट करने के लिए ब्रेस्ट पर गर्म आयरन रख दी।
उसकी मां का मानना था कि ऐसा करने से सिमोन की तरफ कोई आकर्षित नहीं होगा और वो बदसूरत लगेगी। लेकिन सिमोन को इस बात का भी दुख है कि दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां बच्चियों के छोटी उम्र में ही ब्रेस्टं जला दिए जाते हैं ताकि वो बदसूरत दिखें