इंटरनेट डेस्क: घरों का साफ सुथरा रहना बेहद जरूरी है क्योंकि घर के साफ सूथरे रहने से हमे सकारात्क ऊर्जा मिलती है पर आज की बात करें तो ज्यादातर लोग अपने घरों में ं साफ-सफ ाई बहुत कम रखते है उनकी तरह उनका ध्यान नहीं जाता हैकई लोग घर में घुसते ही अपने जूतों को उतारकर इधर उधर रख जाते है पर क्या आप जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार जूतों को लेकर बरती गई असावधानियां घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कराता है इस तरह का कात घर की सुख शांति को भंग करने में मदद करता है इसलिए आज हम आपकों जूते चप्पल से जुड़े वास्तु के बारे में बताएंगे आइए जानते है.


कहा गया है की जूतें चप्पल का रैक हमेशा ही व्यवस्थित ढंग से होना जरूरी है जो घर की पश्चिम दिशा में लगा हों वास्तु के अनुसार घिसी पिटी और टूट चुकी चप्पलों को घर में नहीं रखनी चाहिए इसी के साथ अगर आपसे हो सके तो किसी गरीब को देनी चाहिए


ये भी कहा गया है की पुराने टूटे फू टे जूते चप्पल घर में रखने से नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश करती हैं जिससे घर में सुख शांति भंग होती है वहीं जूतों को घर के बेडरुम और किचन से दूर रखें ऐसा करना भी गलत माना जाता है कभी भी जूते चप्पल बेडरुम में नही रखना चाहिए इसके अलावा ध्यान रखें कि पूजा घर के आस पास जूते न उतारें तो बेहतर होगा ऐसा इसलिए क्योंकि रसोई में देवी अन्नपूर्णा का वास होता हैं ऐसे में आप पूजा स्थल से इन्हे दूर रखें

Related News