Lifestyle news - वूमेन्स डे पर भी दे सकते है महिलाओं को ये खास तोहफा
हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल महिला दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। जी हाँ और ऐसे में महिलाओं के इस खास दिन पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महिलाओं को तोहफा दे रहा है. दरअसल, इस दिन महिलाएं ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास मुफ्त में घूम सकती हैं। इस पर एएसआई ने घोषणा की है कि महिला दिवस के खास मौके पर सभी महिलाएं केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों या पुरातात्विक स्थलों और अवशेषों को बिना टिकट यानी मुफ्त में देख सकती हैं.
सरकार के निर्देशानुसार घरेलू विदेशी महिला पर्यटक इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। ऐसे में आप अपनी महिला साथियों के साथ इस बात को महिला दिवस अच्छे से मना सकते हैं. हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया जाता है। जी हां और ऐसे में महिलाओं के इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक नई चीज की शुरुआत की थी.
भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों के लिए स्मारकों में मुफ्त प्रवेश देने का फैसला किया था। साल 2019 से हर साल 8 मार्च को ताजमहल समेत कई ऐतिहासिक स्मारकों को देखने के लिए महिलाएं बिना पैसे के मुफ्त में आनंद ले सकती हैं। एएसआई महानिदेशक विद्यावती। विद्यावती की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक इस साल भी महिलाएं फ्री में घूमने का मजा ले सकती हैं. वैसे आप 8 मार्च को ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, हैदराबाद में गोलकुंडा, चारमीनार समेत कई ऐतिहासिक स्मारकों को मुफ्त में देख सकते हैं.