Work From Home में नहीं कर पा रहे काम पर फोकस, तो ये टिप्स आपको देगा भरपूर एनर्जी
कोरोना काल में वर्कफ्राम होम के कन्सेप्ट को जबरदस्त बूम मिला है। कोरोना के दूसरे लहर के तीसरे लहर ने भी लोगों को वर्कफ्राम होम में ही काम करने को मजबूर किया है। वर्कफ्रॉम होम के फायदे हैं तो समस्याएं भी हैं। सबसे बड़ी समस्या वर्कप्लेस जैसा माहौल क्रिएट करना। सिटिंग का प्रॉपर अरेंजमेंट जो नहीं होने से काम में मन नहीं लगता है।
वर्कफ्रॉम होम में काम में फोकस रहते हुए प्रॉपर्ली बेहतर आउटपुट देना एक चुनौति है क्योंकि बहुत से लोगों के घर ऐसे होते हैं कि उसमें ऑफिस जैसा माहौल क्रिएट करना है या सिटिंग उस तरह से करना कटिन होता है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप घर से ही ऑफिस के काम को बेहतर और प्रॉपर ढंग से कर पाएंगे और आपको वो बोझ भी नहीं लगेगा। न थकाएगा न ही उबाएगा।
1- सबसे पहले आपको अपनी सिटिंग का खयाल करना होगा। सिटिंग ऐसी जगह होनी चाहिए जहां विंडो हो, लाइट प्रॉपर्ली हो और शोर-शराबा न हो। वहां नेचुरल लाइट भी आती हो।
2 - लंबे समय तक सिटिंग के लिए प्रॉपर कंप्यूटर टेबल और प्रोफेशनल कुर्सी तो लेना ही होगा वर्ना आप तुरंत थक जाएंगे और कमर, पीठ व गर्दन में पेन भी होने लगेगा।
3. आप यदि उत्तर दिशा की ओर टेबल लगाते हैं तो ये बेहतर रहेगा। इसके साथ ही टेबल के पास पड़ी पुरानी फाइले, बेकार फोटो यो फोटो फ्रेम हटा दें।