लाइफस्टाइल डेस्क। अभी हाल ही में 25 मई को एक नीलामी में दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल करीब 1.4 मिलियन डॉलर यानी कि 10 करोड़ में नीलाम की गई है। दोस्तों इस बोतल का नाम the intrepid है, जो करीब 32 साल पुरानी है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बोतल में करीब 363 लीटर शराब आ सकती है यानी कि एक बार में पूरा मोहल्ला आसानी से शराब पी सकता है। यह बोतल करीब 6 फीट लंबी है। दोस्तों इस बोतल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।

Related News