वर्किग महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट होते है ये होममेड फेशियल टिप्स, आने लगता है खूबसूरत निखार
लाइफस्टाइल डेस्क: वर्किंग वुमन हो या हाउस वाइफ अपने लुक को लेकर बेहद ज्यदा सतर्क रहने लगी है लेकिन समय की कमी के कारण बार-बार पार्लर जाने में परेशानी होती है इसी वजह से अपने बिजी शेड्यल में अपने लुक को खूबसूरत रखने में उन्हे कई तरह की समस्या भी होती है आज के समय में ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इतने महंगे आते हैं कि हर बार महिलाओं के लिए उन्हे खरीदना आसन नहीं होता है यहंी नहीं ब्यूटी प्रोडक्ट अगर स्किन टोन के अनुसार न हो तो ये समस्या भी खड़ी कर सकता है इसलिए आज हम आपकों इन महिलाओं के लिए खास होममेड ब्यूटी टिप्स के बारे में बताएंगे जो बेहद फायदेमंद है आइए जानते है
सबसे पहले आप 2 से 3 गाजर लें अब इसे अच्छे से पकाकर मैश करलें और इसमें शहद मिक्स करें इसके बाद आप इन्हे अच्छी तरह मिक्स करके इस पेस्ट को स्किन पर थोड़ी देर के लिए लगाए इसके बाद जब ये सूखने लगे तब आप ठंडे पानी से वॉश करें इससे आपकी त्वचा का रंग साफ होने लगेगा और निखार आएगाइसी तरह आप 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच पपीता जो मैश किया हुआ उन्हे अच्छी तरह मिक्स करें अब आप इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें इसके बाद ठंडे पानी से धोएं इसके इस्तेमाल से त्वचा में जमी गंदगी निकलेगी
इसके अलावा आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है जो सबसे बढिय़ा ऑप्शन है इसे फेशियल मास्क की तरह भी आप इस्तेमाल कर सकते हैसबसे पहले आप एक साफ कपड़े को हल्के गर्म पानी में डुबोएं इसके बाद चेहरे पर रखें, जब तक यह हल्का ठंडा न हो जाए इससे आपके फेस के पोर्स खुलेंगे और डेड स्किन आसानी से रिमूव होने लगेगी अब आप शहद लगाए करीब 15 से बीस मिनट बाद चेहरा धोएं जिससे आपकों फायदा नजर आने लगेगा