लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल की लड़किया अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद जयाद सतर्क रहने लगी है त्वचा की खूबसूरती के साथ साथ बालों की भी खास केयर करती है जिसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे वह ख्ूाबसूरत बने रहे पर देखा गया है की बालों में बेस्ट शैंपू का इस्तेमाल, कंडिशनर और ऑइल लगाने के बाद भी बाल टूटने ओर झडऩे लगते है पर क्या आप जानते है इनके पीछे वैसे तो और भी कई कारण होते है पर इनमें से आपकी कंघी भी हो सकती है जी हां कंघी के गलत इस्तेमाल से भी ये समस्या आती है अपने बाल बनाने के लिए किस तरह की कंघी का इस्तेमाल आप कर रहे है इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि सहीं कंघी आपके बाल और स्कैल्प की सेहत पर काफी असर डालती है इसलिए आप बालों को सुरक्षति रखना चाहती हैं तो लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करें जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं आइए जानते है किस तरह.


अपने बालों को संवारने के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करती हैं तो यह कंघी आपके स्कैल्प को दबाव रखती है ऐसे में स्कैल्प में मौजूद ऐक्युपंक्चर पॉइंट्स को उत्तेजित करती है जिससे आपके स्कैल्प को बेहतर मसाज मिलने लगता है जिससे ब्लड सक्र्युलेशन बेहतर होता हैजब आपका स्कैल्प हेल्दी होगा तो बालों की जड़े मजबूत बने रहेगी और जब जड़ मजबूत होगी तो जाहिर सी बात है बालों को लाभ होगायहीं नहीं आजकल कई लड़किया बालों के झडऩे और टूटने से परेशान रहती है ऐसे में आपकों बतादें की प्लास्टिक की कंघी की तुलना में लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना सही होता है क्योंकि लकड़ी की कंघी बालों में स्मूथली चलती है क्योंकि इसके दांत चौड़े होते हैं और यह उलझे बालों को भी आसानी से सुलझाने में आपकी मदद करते है


इसके अलावा आपकों बतादें ऐसा करने से बालों में होने वाली एलर्जी की समस्या से भी छुटकारा मिलता है प्लास्टिक या मेटल की कंघी की बजाए लकड़ी की ही कंघी का इस्तेमाल करेंं क्योंकि ये कंघियां नैचरल वुड से बनती हैं तो वहीं बहुत सी कंघियों में प्रोटेक्टिव कोटिंग भी होती है जिससे स्कैल्प में किसी तरह की ऐलर्जी या खुजली की समस्या नहीं होती ्

Related News