लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोगों के बाल घुंघराले या कर्ली होते हैं, जिस वजह से उन्हें कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है। अधिकतर लोग कर्ली और घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए ब्यूटी पार्लर पर हजारों रुपए का खर्चा कर बैठते हैं, हालांकि कुछ समय बाद ही उनके बाल वापस घुंघराले हो जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको घुंघराले बालों को सीधा करने के कुछ देसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके सहायता से आप आसानी से घुंघराले बालों को सीधा कर सकते हैं।

1.दोस्तों घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए आप दूध एवं शहद को मिलाकर बालों में जड़ तक लगाकर करीब 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करने का आपके घुंघराले बाल स्टेट हो जाएंगे।

2.कर्ली बालों को स्टेट करने के लिएबालों में ऐलोविरा के गूदे को अच्छी तरह लगाकर 30 मिनट बाद सिर को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे का उपयोग सप्ताह में दो से तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में कर्ली बाल स्टेट हो जाते हैं।

3.घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए रोज बालों में हल्के गुनगुने तेल से मालिश करके बालों को गीले कप़ड़े से बाँधे और फिर 30 मिनट बाद सिर को धो लें। इस नुस्खे का उपयोग सप्ताह में दो बार करने पर घुंघराले बाल सीधे हो जाते हैं।

Related News