इंटरनेट डेस्क। किस्मत होनी चाहिए, पलभर में कुछ भी बदल सकता हैं। ये बात लागू होती हैं अमेरिका के मेरिलैंड में रहने वाली वेनेसा वार्ड के साथ। वेनेसा को हाल ही में एक बड़ी लाटरी निकली हैं। वे कहती हैं कि, वे घर से गोभी लेने के लिए बाजार की तरफ गयी हुई थी। उसी वक्त उन्हें लॉटरी का टिकट दिखा जिसे देखकर उन्होंने उसे खरीद लिया और अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया।

वेनेसा उस लॉटरी के टिकट को लेकर अपने घर आई और उसे स्क्रैच किया। स्क्रैच करने के बाद वेनेसा ने पाया कि उन्हें लॉटरी में 2 लाख 25 हजार डॉलर जीत लिए हैं। जिसे देखकर वे हैरान हो गई। जिसके बाद वह 'वर्जीनिया लॉटरी' के पास गई और बताया कि उसने 2 लाख 25 हजार डॉलर की लॉटरी जीती है। जिसे पाकर वह बेहद खुश है। इसके साथ ही वह लॉटरी में मिली रकम को अपने रिटायरमेंट के लिए सुरक्षित रखना चाहती है।

वेनेसा बताती हैं कि उसे उसके पापा ने गोभी खरीदने के लिए बाजार भेजा था, उसी समय उसे स्पिन स्क्रैच-ऑफ टिकट दिखाई दिया। टिकट देखकर वेनेसा ने उसे खरीद लिया और किस्मत को आजमाया। वेनेसा ने लॉटरी में जीती रकम से डिजनी वर्ल्ड घूमने की इच्छा जाहिर की हैं। वे कहती हैं कि वे इन पैसों में से कुछ खर्च करके इसे सरंक्षित रखने का प्लान कर रही हैं।

Related News