इन 3 आसान उपायों से घर में जल्दी आती हैं लक्ष्मी, तो जरूर आजमाएं ये उपाय
आज के ज़माने में हर कोई चाहता हैं कि उसके यहाँ पैसो की कई कभी ना आए। इस पैसो के चक्कर में आजकल घर का हर सदस्य किसी ना किसी काम धंधे में लगा ही रहता हैं /हालाँकि कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद घर में पर्याप्त पैसा नहीं आ पाता हैं। वहीं कुछ लोगो की ये भी समस्यां रहती हैं कि उनके घर पैसा आता तो हैं लेकिन बहुत जल्दी खर्च होने लगता हैं. ऐसे में कई लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ये सारी बुरी चीजें हमारे साथ ही क्यों होती हैं?
दरअसल पैसो की कमी का होना कई बार आपकी बुरी किस्मत पर भी निर्भर करता हैं। पैसो को लेकर आपकी किस्मत चमकाने में लक्ष्मी माँ आपकी सहायता कर सकती हैं। ऐसा माना जाता हैं कि जिसके सिर पर एक बार लक्ष्मी जी का हाथ आ जाता हैं उसकी किस्मत पैसो के मामले में सौ गुना प्रबल हो जाती हैं।यही वजह है कि हर कोई चाहता हैं कि उसके घर लक्ष्मी अवश्य पधारे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने घर लक्ष्मी को आसानी से बुला सकते हैं।
इन उपायों से घर में पधारेगी लक्ष्मी जी
1. साफ़ सुथरा घर: लक्ष्मी जी को साफ़ सुथरे घर बहुत पसंद हैं। जिस घर में धुल मिट्टी जमी रहती हैं, मकड़ी के जाले लटके रहते हैं या जिनका घर व्यवस्थित होने की बजाए हमेशा अस्त व्यस्त रहता हैं वहां लक्ष्मी आना पसंद नहीं करती हैं। इसलिए घर को हमेशा सास सुथरा रखना रखना चाहिए। लक्ष्मी जी को सकारात्मक माहोल बेहद प्रिय हैं।
2. नियमित पूजा पाठ: जिस घर में दोनों टाइम भगवान की पूजा नहीं होती हैं, भगवान के सामने दीपक नहीं लगता हैं, उन्हें अगरबत्ती नहीं लगाईं जाती हैं वहां लक्ष्मी जी आना पसंद नहीं करती हैं। लक्ष्मी जी को पता होता हैं कि ऐसे घर में उनकी पूछ परख काफी कम होगी। इसलिए घर में नियमित रूप से दोनों टाइम पूजा अर्चना कर दीपक अगरबत्ती अवश्य लगाए।
3. घर की महिलाओं की इज्जत: आप लोगो ने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि घर की बेटी और बहू लक्ष्मी का रूप होती हैं। ऐसे में जिस घर में घर की महिलाओं को बराबर मान सम्मान दिया जाता हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या हिंसा नहीं की जाती हैं वह लक्ष्मी जी दौड़े चली आती हैं। इसके विपरीत जिस घर में महिलाओं का मान सम्मान नहीं होता और उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता हैं वहां लक्ष्मी कभी आना पसंद नहीं करती हैं।