Blackness of the skin: इन नुस्खों की सहायता से त्वचा का कालापन दूर कर, पाए गोरी और शाइनिंग त्वचा
लाइफस्टाइल डेस्क। तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल, स्किन एलर्जी या फिर लगातार धूप में बैठने के कारण त्वचा का रंग काला हो जाता है। कई बार त्वचा के कालापन की वजह से लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। त्वचा का कालापन हटाने के लिए लोग अक्सर मार्केट में बिकने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेते है, लेकिन खास फायदा नहीं मिल पाता है। आज हम आपको त्वचा का कालापन हटाने के कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खे बताए जा रहे हैं।
1.त्वचा का कालापन हटाने के लिए आधे पके हुए केले को दूध के साथ पीसकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में 3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर त्वचा का कालापन दूर हो जाएगा।
2.दोस्तों त्वचा का कालापन हटाने के लिए चावल को पीसकर दूध और शहद मिलाकर त्वचा पर लगाकर करीब 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। दोस्तों इस नुस्खे का हफ्ते में दो से तीन इस्तेमाल करने पर कुछ दिनों में त्वचा का कालापन दूर हो जाएगा।