विंटर स्पेशल: डस्टर जैकेट का ट्रेंड, ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों के साथ करें ट्राई
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
यदि आपको फैशन में नये नये एक्सपेरिमेंट करने का शौख है तो इस बार विंटर में डस्टर जैकेट जरूर ट्राई करें। डस्टर जैकेट ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों में बहुत ही खूबसूरत दीखता है। यह एक लॉन्ग जैकेट है जिसे आप जींस, मैक्सी ड्रैस, शॉर्ट ड्रैसेज या गाउन आदि के साथ पहन कर सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। आने वाले विंटर के लिए ये स्टाइलिश जैकेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
डस्टर जैकेट को आप अपने रेगुलर आउटफिट व पार्टी वियर दोनों के साथ ही पहन सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग फैब्रिक, लेंथ या नेक लाइन वाला डस्टर जैकेट सिलेक्ट कर के न्यू लुक पा सकती हैं।
विंटर में लेयरिंग ऑउटफिट में डस्टर जैकेट को कई तरह से कैरी कर सकती हैं। वे शॉर्ट ड्रैस, क्रॉप टॉप, हॉट पेंट व मैक्सी ड्रैस आदि के साथ लेयरिंग के लिए डस्टर जैकेट को इस्तेमाल कर सकती हैं।