खूबसूरत दिखने के लिए जरुरी है कि आप अपनी ड्रेस के साथ ही फुटवियर्स पर भी उतना ही ध्यान दें। अप टू डेट बनने के लिए आपके द्दारा पहने जाने वाले फुटवियर्स भी आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित करते हैं। ऐसे में जरुरी है कि आप अपने फुटवियर का चुनाव ड्रेस के मुताबिक करें। कुछ फुटवियर्स ऐसे है जिनका आपकी वाडरोब में होना बेहद जरुरी हैं। ये फुटवियर्स आपकी हर ड्रेस के साथ मेल तो खाएंगे ही साथ ही आपको भी स्टाइलिश लुक देंगे। तो आइए ऐसे कौन से फुटवियर्स है जो आपकी वाडरोब में होना चाहिए।

इस लिस्ट में सबसे पहले पम्प शूज आते है जो आपको लेटेस्ट स्टाइलिश लुक देता हैं। आपकी वाडरोब में ये फुटवियर होना बेहद जरुरी हैं। जिन्हें पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगेंगी। ये कैजुअल लुक के साथ ही फॉर्मल लुक दोनों में कैरी किया जा सकता हैं।

विंटर में आपकी वाडरोब में शूज़ होना बेहद जरुरी हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ ही आपको एक अलग स्टाइल देता हैं। शूज के कई वेराइटिंज मार्केट में आसानी से मिल सकती हैं। जिनमें स्नीकर्स या फिल्प फ्लॉप सैंडल्स का चुनाव भी बेहतर विकल्प हैं।

Related News