Will Smith के मोटापे की तस्वीरें हुई वायरल, हुएं ट्रोल
'मैन इन ब्लैक' और 'बैड ब्वॉयज' जैसी फिल्मों के मशहूर एक्टर विल स्मिथ ने अपनी नई फोटो पोस्ट की है।
हमेशा फिट रहने वाले विल स्मिथ का इस तस्वीर में वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उनकी तोंद भी निकल गई है। इसके अलावा उन्होंने एक शर्टलेस वीडियो भी साझा किया है। विल स्मिथ मे इसके साथ दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है।
विल स्मिथ ने लिखा, 'मैं आप सभी को सच बताना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब शेप में हूं'। इसके साथ ही उन्होंने एक शर्टेलस वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये वह शरीर है जिसने मुझे एक पूरी महामारी और अनगिनत दिनों तक पेंट्री के दौरान ढोया है। मुझे ये शरीर बहुत पसंद है, लेकिन मैं बेहतर महसूस करना चाहता हूं। अब आधी रात को मफिन्स नहीं खाऊंगा...यही बात है'।
विल स्मिथ ने कैप्शन में आगे बताया है कि वह YouTube के साथ टीम बना रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि वह अपने स्वास्थ्य औ शरीर को वापस पटरी पर ले आएंगे।