भारत में PUBG Mobile गेम पर बैन लगने के बाद एक बड़ा अनाउंसमेंट हुआ है और जल्द ही Fearless And United-Guards नाम का गेम लॉन्च होने वाला है। भारत में बीते दिनों PUBG Mobile बैटल रॉयल गेम पर बैन लगा दिया गया है और आज एक बड़ा अनाउंसमेंट भारतीय प्लेयर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है।

ऐक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया कि जल्द ही Fearless And United-Guards FAU-G नाम का गेम आ रहा है और यह गेम आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करेगा। इसके बाद ही माना जा रहा है कि यह गेम PUBG को रिप्लेस कर पाएगा।

अनाउंसमेंट में कहा गया है कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत 'भारत के वीर' ट्रस्ट को दिया जाएगा। यह ट्रस्ट भारतीय सेना के हित में काम करता है। इसके अलावा गेम पूरी तरह भारतीय डिवेलपर्स की ओर से तैयार किया जाएगा। यानी कि यह पहला मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम हो सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो यह गेम अक्टूबर के आखिर तक आ सकता है और इसका डिवेलपमेंट जल्द ही पूरा हो जाएगा। शुरू में इसे कुछ प्लेयर्स के साथ टेस्ट किया जा सकता है। बाकी डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं।


Related News